Chhattisgarh | अर्धनग्न अवस्था में मिली युवती की लाश, रेप के बाद हत्या

Chhattisgarh | Girl’s body found half naked, murdered after rape

सक्ती। गणतंत्र दिवस के उत्सव के बीच छत्तीसगढ़ के सक्ती से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इलाके में 22 वर्षीय युवती का शव घर के पीछे स्थित बाड़ी में अर्धनग्न अवस्था में पाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या की गई है।

युवती अपने दादा-दादी के साथ रहती थी। गुरुवार सुबह बाड़ी में उसका शव मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर –

सूचना मिलते ही सक्ती पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस का बयान –

पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला बलात्कार और हत्या का प्रतीत होता है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही घटना की सच्चाई स्पष्ट हो पाएगी।

स्थानीय स्तर पर भय का माहौल –

घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सक्ती पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *