BREAKING NEWS KONDAGAON | तुमड़ीवाल के जंगलों से पुलिस को बरामद हुआ नक्सलियों के हथियारों का ज़खीरा ! एसपी वाय. अक्षय कुमार ने किया मामले का खुलासा…

नीरज उपाध्याय/कोंडागांव:- नक्सल सम्बंधित गतिविधियों पर अंकुश लगाने और जिले को नक्सलमुक्त बनाने की ओर कोंडागांव पुलिस लगातार अग्रसर है। इसी क्रम में एक बार फिर जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सर्चिंग के दौरान पुंगारपाल थाना क्षेत्र के कुदुर, तूमरीवाल एवं आसपास के जंगलों से नक्सलियों द्वारा डंप हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

मंगलवार को सम्पूर्ण मामले का खुलासा करते हुए एसपी वाय अक्षय कुमार ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत दो दिन पहले मिली सूचना के आधार पर थाना पुंगरपाल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुदुर, तूमरीवाल एवं आसपास के पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति बनी हुई है। सूचना के आधार पर डीआरजी एवं बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान के लिए रवाना किया गया था। अभियान के दौरान तुमड़ीवाल के जंगली पहाड़ी क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा पूर्वक भारी मात्रा में हथियार विस्फोटक सामग्री व दैनिक उपयोगी सामग्री जप्त की गई। जब्त सामग्री में भरमार बंदूक 14 नग, टिफिन 14 नग, कुकर 2 नग, नक्सली साहित्य सहित अन्य दैनिक सामग्री शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *