नीरज उपाध्याय/केशकाल:– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। विधायक टेकाम ने बडेराजपुर ब्लॉक के ग्राम पेंड्रावन के मतदान केंद्र पहुंच कर ग्रामीणों के साथ कतार में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा भी किया है।