Chhattisgarh | पूर्व CM भूपेश बघेल सहित 7 आरोपी कोर्ट में पेश, छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी कांड मामला

Chhattisgarh | 7 accused including former CM Bhupesh Baghel presented in court, Chhattisgarh sex CD scandal case

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड में आज CBI की विशेष अदालत में सुनवाई हुई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेश हुए। विशेष न्यायाधीश भूपेश कुमार बसंत की अदालत में इस मामले के अन्य आरोपी विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत कुल सात लोग भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि सभी आरोपियों के बयान धारा 164 के तहत दर्ज किए जा रहे हैं।

7 साल बाद मामले की सुनवाई शुरू

साल 2017 में सामने आए इस कथित सेक्स सीडी मामले ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी थी। सीडी को पूर्व मंत्री राजेश मूणत से जोड़कर देखा जा रहा था। रायपुर के सिविल लाइन थाने में इसकी एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था।

भूपेश बघेल की गिरफ्तारी और सियासी असर

सितंबर 2018 में, कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बघेल ने जमानत लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। इस गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ा और नवंबर 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली। इसी के बाद भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने थे।

क्या है मामला?

अक्टूबर 2017 में छत्तीसगढ़ में एक कथित सेक्स सीडी सामने आई थी, जिसमें एक कथित वीडियो को पूर्व मंत्री राजेश मूणत से जोड़ा गया था। कांग्रेस इस मामले को तत्कालीन भाजपा सरकार की साजिश करार देती रही। अब 7 साल बाद इस मामले की सुनवाई शुरू होने से प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है।

क्या होगी आगे की प्रक्रिया?

विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाती है और क्या इस मामले का कोई नया मोड़ सामने आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *