Chhattisgarh | भिलाई में बड़ा जीएसटी घोटाला! कारोबारी विनय टंडन 10.38 करोड़ की टैक्स चोरी में गिरफ्तार

Chhattisgarh | Big GST scam in Bhilai! Businessman Vinay Tandon arrested for tax evasion of Rs 10.38 crore

रायपुर, 30 मार्च। भिलाई के कारोबारी विनय कुमार टंडन को सीजीएसटी विभाग ने 10.38 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। टंडन, अपनी पत्नी के नाम से ओविया ट्रेडर्स नामक फर्म संचालित करता था, जिसके जरिए उसने वर्ष 2024-25 में 70 करोड़ रुपये के फर्जी चालान तैयार कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का फायदा उठाया।

सीजीएसटी की जांच में सामने आया कि विनय टंडन ने फर्जी लेन-देन कर सरकार को 10.38 करोड़ का टैक्स नुकसान पहुंचाया। मामले की पुष्टि होने के बाद अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर दुर्ग जेल भेज दिया।

विभाग के अनुसार, टैक्स चोरी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है और इस तरह के फर्जीवाड़े में शामिल अन्य कारोबारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *