Chhattisgarh | भूपेश बघेल के खिलाफ CBI ने दायर की रिवीजन याचिका, इस तारीख को सुनवाई

Chhattisgarh | CBI filed revision petition against Bhupesh Baghel, hearing on this date

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड में CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में रिवीजन पिटीशन दायर की है। सीबीआई ने उन आरोपों को चुनौती दी है, जिनसे बघेल को बरी किया गया था। इस मामले में अब अगली सुनवाई 4 अप्रैल को रायपुर कोर्ट में होगी।

CBI ने क्यों दी चुनौती?

इससे पहले 4 मार्च को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने भूपेश बघेल को सभी आरोपों से बरी कर दिया था। अदालत ने सभी धाराओं को हटाते हुए कहा था कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है। लेकिन सीबीआई का दावा है कि सीडी बनवाने के लिए 75 लाख रुपये की डील हुई थी और मामले में पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *