Chhattisgarh | स्वास्थ्य मंत्री के दौरे में अफरा-तफरी, विधायकों की गाड़ियां टकराईं, बड़ा हादसा टला

Chhattisgarh | Chaos during health minister’s visit, MLAs’ vehicles collided, major accident averted

दुर्ग/भिलाई, 25 मार्च। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के भिलाई दौरे के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। मंत्री के काफिले में शामिल विधायकों की गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। अचानक पूर्व विधायक सावला राम डहरे की गाड़ी अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवड़ा और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के वाहनों के बीच आ गई, जिससे तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि उस वक्त सभी विधायक स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी में मौजूद थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

स्वास्थ्य मंत्री ने किया अस्पतालों का निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने दौरे की शुरुआत दुर्ग जिला अस्पताल से की। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत की। अधिकतर मरीज सुविधाओं से संतुष्ट नजर आए, लेकिन मंत्री ने कुछ खामियों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी एक गंभीर समस्या है, जिसे दूर करने के लिए सरकार भर्ती प्रक्रिया तेज कर रही है।

सुपेला में खुलेगा 100 बिस्तरों का अस्पताल

मंत्री जायसवाल ने सुपेला में 100 बिस्तरों वाले नए अस्पताल की घोषणा की, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत 70% लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

इस दौरान मंत्री ने अस्पतालों की जरूरतों और जनता की शिकायतों को गंभीरता से लिया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *