Chhattisgarh | भूपेश बघेल के आवास में अज्ञात व्यक्ति को प्रवेश करने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोका

Chhattisgarh | Congress workers stopped an unknown person from entering Bhupesh Baghel’s residence

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास के बाहर बड़ा हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक अज्ञात व्यक्ति को निवास में प्रवेश करने से रोक दिया, जो तीन बैग लेकर अंदर जाने की कोशिश कर रहा था।

मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं के मुताबिक, उस व्यक्ति के पास पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क भी थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शख्स को रोककर पुलिस को इसकी सूचना दी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और व्यक्ति पर संदेह जताया।

क्या था बैग में?

फिलहाल पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह राजनीतिक साजिश का हिस्सा हो सकता है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी

पूर्व मुख्यमंत्री के निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार और जांच एजेंसियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि भूपेश बघेल को साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *