Chhattisgarh | Painful death of 2 photographers due to speeding
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा विधानसभा थाना क्षेत्र में हुआ, जहां कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से जा टकराई।
मृतकों की पहचान –
जानकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले संदीप राय (28) पश्चिम बंगाल के निवासी थे, जबकि दीपक साहू कोरबा के रहने वाले थे। दोनों पेशे से फोटोग्राफर थे और रायपुर के शंकर नगर इलाके में किराए के मकान में रहते थे।
कैसे हुआ हादसा? –
बताया जा रहा है कि दोनों किसी काम से कार में सवार होकर निकले थे, तभी तेज रफ्तार के कारण उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी –
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है, बावजूद इसके लोग यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे में सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।