Chhattisgarh | प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर, बिलासपुर में करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन

Chhattisgarh | Prime Minister Modi on Chhattisgarh tour, will inaugurate and perform Bhoomi Pujan in Bilaspur

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। वे बिलासपुर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरे की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज महत्वपूर्ण बैठक ली।

बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप समेत धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला और धर्मजीत सिंह उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला और एसपी रजनीश सिंह ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सुरक्षा इंतजामों के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य जारी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को सभी आवश्यक इंतजामों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और नए प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन होने की संभावना है। जनता और स्थानीय प्रशासन में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *