Chhattisgarh | महतारी वंदन योजना को लेकर विधानसभा में हंगामा

Chhattisgarh | Ruckus in the assembly over the Mahtari Vandan scheme

रायपुर। विधानसभा में महतारी वंदन योजना को लेकर जोरदार बहस और नोकझोंक देखने को मिली। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के सवाल पर चर्चा के दौरान हंगामा हुआ, जिसके बाद विपक्षी दल ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

3971 महिलाओं को अब तक नहीं मिला योजना का लाभ

विक्रम मंडावी ने योजना का लाभ कई महिलाओं को न मिलने का मुद्दा उठाया। इसके जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि 69 लाख महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है, लेकिन 3971 हितग्राहियों को भुगतान नहीं हुआ।

मंत्री ने बताया कि पैसा न मिलने के पीछे कई वजहें हैं, जिनमें आधार लिंक की समस्या, खातों में त्रुटि और कुछ लाभार्थियों के दिवंगत होने जैसी बातें शामिल हैं।

विपक्ष ने सरकार को घेरा

कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने सवाल उठाया कि योजना को शुरू हुए एक साल हो गया, फिर भी इन खामियों को अब तक दूर क्यों नहीं किया गया? इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि बहुत जल्द सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।

मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और फिर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *