Chhattisgarh | सेक्स रैकेट का खुलासा, 3 गिरफ्तार

Chhattisgarh | Sex racket busted, 3 arrested

दुर्ग, 23 मई 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से शर्मनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। मोहन नगर थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना पर पुलिस ने मकान मालकिन सहित दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। मौके से नकदी, मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। यह कार्रवाई एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर की गई।

सूचना पर प्वाइंटर बनाकर की गई कार्रवाई

मोहन नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयंती नगर क्षेत्र के एक मकान में देह व्यापार का अवैध धंधा चलाया जा रहा है। मकान मालकिन शशि उपाध्याय के खिलाफ मिली इस शिकायत को एसएसपी विजय अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस ने एक पुलिस प्वाइंटर को ग्राहक बनाकर भेजा। प्वाइंटर द्वारा मकान मालकिन से सौदा तय करने पर, महिला ने बाहर से युवती उपलब्ध कराने की बात स्वीकार की। जैसे ही सौदा पक्का हुआ, प्वाइंटर ने बाहर तैनात पुलिस को इशारा किया और टीम ने मकान में दबिश दी।

पकड़े गए आरोपी और बरामद सामग्री

पुलिस की दबिश से मकान मालकिन भागने की कोशिश करने लगी, लेकिन महिला पुलिस द्वारा उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। मकान की तलाशी के दौरान दो ग्राहक, ₹12,000 नकद, मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

पूछताछ में शशि उपाध्याय ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि वह बाहर से लड़कियों को बुलवाकर देह व्यापार करवाती थी।

गिरफ्तार आरोपी

शशि उपाध्याय (63 वर्ष), जयंती नगर, मोहन नगर

जसप्रीत सिंह (33 वर्ष), संतराबाड़ी, दुर्ग

लखन सिंह (32 वर्ष), जयंती नगर, मोहन नगर

कानूनी धाराएं और कार्रवाई

आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी को गिरफ्तार कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कृर्तव्यनिष्ठ पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन (भापुसे), थाना प्रभारी केशवराम कोशले, महिला प्रआर भेनू ठाकुर, सपना सिंह राजपूत, देवकी साहू, आरक्षक कमलेश यादव, उप निरीक्षक अमित अंदानी व वैशाली नगर थाना स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *