Rahul Gandhi Big Statement | राहुल गांधी का बड़ा आरोप, महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी, 39 लाख नए वोटरों पर उठाए सवाल

Rahul Gandhi Big Statement | Rahul Gandhi’s big allegation, irregularities in Maharashtra elections, questions raised on 39 lakh new voters

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस का वोट घटा नहीं, बल्कि बीजेपी का वोट असामान्य रूप से बढ़ा है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में 32 लाख वोटर जुड़े थे, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव और हालिया विधानसभा चुनाव के बीच 39 लाख नए वोटर जोड़े गए। उन्होंने पूछा कि इतने नए वोटर अचानक कहां से आए?

वयस्क जनसंख्या से ज्यादा वोटर? –

राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक राज्य में 9.54 करोड़ वयस्क हैं, लेकिन चुनाव आयोग के अनुसार वहां 9.7 करोड़ वोटर हैं। यह कैसे संभव है कि वोटरों की संख्या राज्य की वयस्क आबादी से ज्यादा हो?”

कामठी विधानसभा सीट पर अनियमितता का आरोप –

राहुल गांधी ने कामठी विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए कहा :

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 1.36 लाख वोट मिले, जबकि विधानसभा चुनाव में 1.34 लाख वोट।

बीजेपी का वोट 1.19 लाख से बढ़कर 1.75 लाख हो गया।

राहुल गांधी ने सवाल किया कि यह नए वोटर कहां से आए, और कैसे सिर्फ बीजेपी को फायदा हुआ?

उन्होंने आरोप लगाया कि दलित और अन्य विपक्षी समर्थक वोटरों के नाम बड़े पैमाने पर काटे गए हैं, लेकिन चुनाव आयोग इस पर जवाब नहीं दे रहा है।

राहुल गांधी ने मांगी वोटर लिस्ट –

कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट मांगी और आरोप लगाया कि चुनाव आयोग इसे साझा नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनावों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना आयोग की जिम्मेदारी है।

इसके अलावा, राहुल गांधी ने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दो नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति हुई, और CJI (मुख्य न्यायाधीश) को नियुक्ति प्रक्रिया से हटा दिया गया।

संजय राउत का हमला –

“चुनाव आयोग गुलामी कर रहा है” प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा “अगर चुनाव आयोग का जमीर जिंदा है, तो राहुल गांधी के सवालों का जवाब दे। लेकिन चुनाव आयोग सरकार की गुलामी कर रहा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि ये 39 लाख “फ्लोटिंग वोटर्स” हैं, जो अब बिहार और उत्तर प्रदेश चुनाव में इस्तेमाल किए जाएंगे।

सुप्रिया सुले की मांग –

11 सीटों पर दोबारा चुनाव हो एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने 11 विधानसभा सीटों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गलत चुनाव चिह्न और मतपत्र में भ्रम की वजह से कई सीटों पर उनकी हार हुई।

उन्होंने कहा “हम चाहते हैं कि उन निर्वाचन क्षेत्रों में फिर से मतदान हो, जहां हमारे उम्मीदवार जीते हैं, ताकि निष्पक्षता बनी रहे।”

क्या चुनाव आयोग देगा जवाब? –

महाराष्ट्र चुनाव में वोटिंग पैटर्न और वोटर लिस्ट को लेकर विपक्षी दलों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *