प्रदेश की जनता ने साय सरकार के कार्यों पर जताया भरोसा, मिला जन आशीर्वाद : डिप्टी सीएम अरुण साव
“विष्णु देव साय की सुशासन सरकार कर रही छत्तीसगढ़ के अंतिम व्यक्ति की चिंता, पायलट अपनी पार्टी की चिंता करें”
छत्तीसगढ़ की तरक्की से सचिन पायलट को दर्द हो रहा है तो यह दर्द उन्हें मुबारक : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
रायपुर। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज रायपुर निवास में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को अपनी पार्टी की चिंता करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि, सचिन पायलट जी कांग्रेस पार्टी की डेढ़ साल की दुर्दशा पर चिंता करें। विधानसभा, लोकसभा और रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस की बुरी हार हुई है। वहीं पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जो दुर्दशा हुई है, इसकी चिंता पायलट जी को करनी चाहिए।
श्री साव ने कहा कि, प्रदेश की जनता ने बार-बार साय सरकार के कार्यों पर भरोसा जताया है। जन आशीर्वाद से सरकार को ताकत और मजबूती दी है। हम मोदी जी की एक-एक गारंटी को पूरा कर रहे हैं। आज जनहित में निर्णय लेकर सारे कार्य कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की जनता की चिंता विष्णु देव साय की सुशासन सरकार कर रही है। सचिन पायलट जी अपनी पार्टी की चिंता करें। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह के आने का लाभ छत्तीसगढ़ को मिलता है। इससे सचिन पायलट को दर्द हो रहा है तो यह दर्द उन्हें मुबारक हो।