Sukma: छत्तीसगढ़ आंध्र सीमा पर बड़ी नक्सली मुठभेड़, सेंट्रल कमेटी के सदस्य समेत तीन शीर्ष नक्सली ढेर

*सुकमा/आंध्र प्रदेश, 18 जून। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से सटी आंध्र प्रदेश की सीमा पर मारेडपल्ली के घने जंगलों में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर सहित तीन बड़े नक्सली कमांडर मारे गए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू (ASR) जिले के देविपटनम मंडल के कोंडामोडालु गांव के जंगलों में हुई। इस ऑपरेशन को ग्रेहाउंड्स (आंध्र प्रदेश की विशेष फोर्स) ने अंजाम दिया।

मारे गए शीर्ष नक्सली नेता:* गजारला रवि उर्फ उदय – सेंट्रल कमेटी सदस्य (CCM) और आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोन कमेटी (AOBSZC) के सचिव रावी वेंकट चैतन्य उर्फ अरुणा – स्पेशल ज़ोनल कमेटी मेंबर (SZCM), गरियाबंद में मारे गए नक्सली नेता चलपती की पत्नी अंजू– एक्टीव कमेटी मेंबर (ACM), AOBSZC ऑपरेशन से जुड़ी अहम बातें:* मुठभेड़ मारेडुमिल्लि थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई

अल्लूरी सीताराम राजू जिले के एसपी अमित बरदार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।मौके से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली साहित्य** बरामद किया गया है। ऑपरेशन अब भी जारी है और सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।यह मुठभेड़ नक्सली नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि इसमें संगठन के शीर्ष स्तर के कमांडर ढेर हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *